मुंबई. शिवसेना के संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में पांच साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर आज आखिरी फैसला होना है. एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) की शिवसेना (Shiv Sena) के साथ बैठक में सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले पर चर्चा होगी. इसके बाद तीनों दल मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे.

इन सबके बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि

‘अगर बीजेपी उनकी पार्टी को भगवान इंद्र यानी स्वर्ग का सिंहासन देगी तब भी उनके साथ नहीं जाएंगे.’

शिवसेना नेता ने ये बात तब कही जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया कि बीजेपी मुख्यमंत्री का पद बांटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि ऑफर का वक्त अब बीत चुका है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग शिवसेना प्रमुख उद्धव (Uddhav Thackeray) ठाकरे को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.

राऊत ने ये भी दावा किया कि जब एनसीपी और कांग्रेस के साथ शिवसेना सरकार बनाएगी तो उनकी पार्टी को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पांच साल तक सत्ता में रहेगी.    यह पूछे जाने पर कि क्या तीनों पार्टियों के नेता आज ही राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करेंगे….उन्होंने कहा कि जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा है तो फिर राज्यपाल से मिलने की क्या जरूरत है.

OMG! पाकिस्तान की ये है हालत, दुल्हन ने पहनी टमाटर की माला… दहेज में मिले 3 पेटी टमाटर