राजीव मिश्रा, भिलाई. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देर रात तक शिव भक्त उनकी बारात लेकर सड़को पर नजर आए. बोल बम सेवा एवम कल्याण समिति के बैनर तले हथखोज के शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद प्रारम्भ हुई बारात दुर्गा मंदिर जोन 2 में जाकर रुकी. लाखो की संख्या में हर हर महादेव और बोल बम की नारो के साथ करीब 4 हजार भक्त भगवान शिव की वेशभूषा में, तो कहि अवगढ़, राक्षस पिसाच बेंड बाजो की डीजे की धुन पर मदमस्त नाचते गाते चल रहे थे.

भगवान शिव सहित विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियो को देखने और उसकी पूजा करने लोग 5 किलोमीटर तक अपने दरवाजे पर नजर आए. इस अद्भुत और अद्वितीय नजारे को देखने और शिव की बारात में शामिल होने मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह उनकी बहन इला कलचुरी, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, अमर अग्रवाल सहित सैकड़ों साधु संत भी दूर दराज से पहुचे थे. इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिये समिति अध्यक्ष दया सिंह ने शासन प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी जो देर रात व्यवस्था बनाने में जुटे रहे सहित समस्त शिवभक्तो को हृदय से बधाई देते हुए धन्यावाद दिया.