मुंबई. बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा शॉकिंग खबर निकल कर सामने आ रही है. इस खबर को सुनने के बाद कोई इसपर यकीन नहीं कर रहा है. खबर मिल है कि एक्ट्रेस Malaika Arora और Arjun Kapoor का ब्रेकअप हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन और मलाइका के बीच करीब एक हफ्ते से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, यहां तक की अर्जुन अपनी लेडी लव से मिलने उनके घर पर भी नहीं जा रहे हैं.

वहीं, अब ऐसा में माना जा रहा है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. इस खबर पर फिलहाल अर्जुन या मलाइका दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन मीडिया के मुताबिक दोनों ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया है.

https://www.instagram.com/p/CXGN2wXpOL9/

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : Umar Riaz को शो से किया गया बाहर, भाई Asim Riaz ने दिया रिएक्शन, कहा- अनफेयर हुआ है … 

बता दें कि Malaika Arora और Arjun Kapoor के करीबी सूत्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘6 दिन से ज्यादा हो गए हैं, मलाइका अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं. वह पूरी तरह से आइसोलेशन में चली गई हैं. बताया जा रहा है कि वो बहुत ज्यादा दुखी हैं और उन्होंने कुछ समय के लिए बाहर की दुनिया से दूरी बनाने का फैसला किया है.

तो वहीं Arjun Kapoor भी एक्ट्रेस से मिलने उनके घर नहीं जा रहे हैं. सूत्र के मुताबिक, अर्जुन तीन दिन पहले अपनी बहन रिया कपूर के घर डिनर पर पहुंचे थे. रिया का घर Malaika Arora के घर के बहुत पास है, लेकिन फिर भी एक्टर मलाइका से मिलने उनके घर नहीं गए, बल्कि रिया के घर से डिनर कर के वो वापस अपने घर लौट गए. वैसे मलाइका अक्सर अर्जुन के परिवार के साथ डिनर में शामिल होती थीं, लेकिन उस दिन डिनर पर वो अर्जुन के साथ नहीं थीं.

https://www.instagram.com/p/CYJpnilqX0y/

इसे भी पढ़ें – डिवाइडर से टकराई ‘टार्जन’ की कार, जानिए फिर क्या हुआ … 

वहीं Malaika Arora और Arjun Kapoor से मिलने उनके घर नहीं गए. आमतौर पर अर्जुन और मलाइका अक्सर डिनर डेट या कॉफी डेट पर भी जाते रहते हैं, लेकिन कुछ समय से दोनों एक दूसरे से मिले तक नहीं हैं. इन सारी चीजों से यही लग रहा है कि कपल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है’.

आपको बता दें कि Malaika Arora और Arjun Kapoor करीब तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर ही साथ में स्पॉट किया जाता है फिर चाहें वो किसी पार्टी में हो या वेकेशन पर. इस खबर की चर्चा मीडिया में जोरों पर हैं, लेकिन अब तक इसी कोई पुष्टी नहीं हुई है.