मुंबई. कलर्स टीवी के रियलिटी शो Bigg Boss 15 में फिनाले के करीब आ रहा है, लेकिन फिनाले से पहले ही वीकेंड का वार में Umar Riaz को शो से बाहर कर दिया गया है. इस मामले में Umar Riaz के भाई और Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट Asim Riaz का रिएक्शन सामने आया है. आसिम रियाज ने बिग बॉस के इस फैसले पर भी बात की और Bigg Boss के इस कदम को गलत बताया है.
बता दें कि शो बिग बॉस सीजन 15 में Umar Riaz और Pratik Sahajpal के बीच Ticket To Finale टास्क के दौरान गहमा-गहमी हो गई थी. इस बीच दोनों के बीच मामला गरम हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची. जिसके बाद Pratik Sehajpal को धक्का मारने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें फटकार लगाई थी, क्योंकि बिग बॉस 15 के घर में कई बार Umar Riaz को हिंसा करते हुए देखा गया है.
इसे भी पढ़ें – कोरोना की चपेट Hrithik Roshan की एक्स-वाइफ Sussanne Khan, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी …
उमर रियाज को लेकर पहले से लगने लगे थे कयास
हालांकि, इस शो में Umar Riaz के शो छोड़ने के पहले से ही ऐसे कयास लगने शुरू हो गए थे कि उमर को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. वहीं, बीबी एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना भी शो पर भड़कती हुई दिखाई दी थीं. अब Asim Riaz मामले में खुलकर बोलते हुए नजर आए हैं. असल में जिम जाते हुए कुछ पैपराजी ने Asim Riaz को देखा तो उनसे शो बिग बॉस को लेकर सवाल किया जाने लगा. मानव मंगलानी के इंस्टा से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें Asim Riaz अपने भाई के लिए बोलते नजर आ रहे हैं.
आसिम रियाज ने उठाया सवाल
इसके बाद Asim Riaz ने बीबी 15 को लेकर कहा कि ‘जो भी शो में हुआ वो अनफेयर था. इससे पहले भी कोई धक्के मार रहा था. मेरे हिसाब से बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट थे जो कि एक दूसरे को धक्का मारते थे. लेकिन तब तो कोई भी नहीं निकला घर से. उमर ने ऐसा किया तो अनफॉर्चुनेटली उसको निकालना पड़ा.’
इसे भी पढ़ें – 53 साल की हुई Anu Agarwal : एक एक्सीडेंट ने बदल दी पूरी जिंदगी, खुद के सफर पर लिखी किताब …
उन्होंने आगे कहा- ‘प्रतीक और करण ने भी धक्के दिए हैं. तब भी फेयर डिसीजन लेना चाहिए था, निकालना चाहिए था. इस टाइम उमर को निकाल दिया गया. जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि उमर की गेम बहुत स्ट्रॉन्ग थी. जब आप वीकेंड का वार देखो तो असल में उन्होंने बताया है कि उमर कितना स्ट्रॉन्ग है और वो बाकियों की गेम कैसे स्ट्रॉन्ग नहीं होने दे रहा है.’
आसिम ने आगे कहा- उसने ऑडियंस के दिलों को जीता है और क्या चाहिए, जरूरी यही है. आसिम ने कहा- उमर का धक्का किसी को भी नहीं दिखा. उसे उकसाया गया फिर उसका रिएक्शन सामने आया. अब खैर उसने दिल जीते हैं लोगों के और क्या चाहिए.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक