बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय में एक छात्र के रिजल्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है. विवि ने सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के बीए का रिजल्ट जारी किया गया है. केकेएम कॉलेज जमुई नगर के छात्र दिलीप कुमार साह जिसका रोल नंबर 118040073 है, उसके पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दिया गया.
विश्वविद्यालय द्वारा एक विद्यार्थी को स्नातक के तीनों पार्ट को मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिया है. साथ ही, स्टूडेंट को पार्ट-3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के बदले 555 अंक दिया गया है.
कई राज्य के किसान जाएंगे लखीमपुर खीरी, आंदोलन में खोए अपने साथी को दिलाएंगे न्याय, BKU ने किया ऐलान
आश्चर्य की बात है कि रिजल्ट में कुल प्राप्तांक 1,130 और 108.5% दिखा रहा हैं. इतना ही नही वेबकॉपी को विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया.
बता दें कि कई तकनीकी कारणों से ऐसी गलतियां होती है. पहले ही इस विवि ने समय पर रिजल्ट जारी नही किया उसके बाद इतनी बड़ी खामियां सामने निकल कर आई, हालांकि विवि ने इस गलती को स्वीकार कर लिया है.
यूपी सरकार का लक्ष्य, हर किसान परिवार को मिले कम से कम एक रोजगार
विश्वविद्यालय द्वारा जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसे चेकर, मेकर के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति व प्रतिकुलपति सभी ने संज्ञान में लिया है. इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने गलती स्वीकार की है और सुधार करने की बात कही है. प्रतिकुलपति ने इस मामलें पर चिंता जाहिर की है कहा कि अंतिम वर्ष होने के बाद इस प्रकार की गलती होना उन्हें आश्चर्य करता है. इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से पूछा जाएगा.
Uniform Civil Code पर देश में फिर चर्चा गर्म, आखिर क्यों मचा है इतना बवाल, जानिए यहां…
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें