भावनगर, गुजरात। गुजरात में एक दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है. इस वारदात के बाद लगता ही नहीं है कि देश में कानून का राज है. दरअसल गुजरात के भावनगर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टींबी गांव में युक नौजवान की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसे घोड़ा रखने का शौक था.

मृतक युवक को भी पता नहीं होगा कि उसका ये शौक उसकी जान भी ले सकता है. दरअसल मृतक प्रदीप राठौर जो कि दलित समुदाय से है, उसका घोड़ा रखना गांव के दबंगों को नागवार गुज़रा. जबकि 21 साल के प्रदीप को घुड़सवारी का भी बहुत शौक था. लेकिन दबंगों ने इस बात पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक के पिता खेती करते थे और उन्होंने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए 30 हज़ार रुपए में उसे घोड़ा खरीदकर दिया था. इसी बात को लेकर दबंगों का कहना था कि दलित घोड़े की सवारी कैसे कर सकता है. उन्होंने घोड़ा नहीं बेचने पर देख लेने की धमकी भी दी थी. हालांकि बेबस पिता कालू राठौर ने घोड़ा बेचने का मन भी बना लिया था, लेकिन वे बेटे की जिद के आगे मजबूर थे.

आज भी देश में इस तरह की घटनाएं होना शर्मनाक हैं और सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाती है. किस तरह से कुछ बीमार मानसिकता के लोगों के लिए अपना झूठा अहम इतना महत्वपूर्ण है कि वे हत्या जैसा जघन्य अपराध करने से भी नहीं चूकते.