बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में बिना मास्क के ग्राहकों को सामान नहीं मिलेगा. इस संबंध में चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सुनील जैन की अपील पर निर्णय लिाय है. चेंबर पदाधिकारियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिले के सभी व्यापारियों के जिला प्रशासन के साथ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे स्वयं मास्क सहित कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करेंगे और ग्राहकों को भी पालन कराएंगे.

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के संबंध में सभी जनपद मुख्यालयों में बैठे चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने जिले में कोरोना की बढ़ते संक्रमण से अवगत कराकर इसे काबू में रखने के लिये व्यापारियों से सहयोग का आह्वान किया. इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता और सीएमएचओ डाॅ. सोनवानी भी उपस्थित थे.

कलेक्टर ने चेंबर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं. बल्कि त्योहारों की चहल-पहल एवं ठण्ड की वजह से इसका खतरा और बढ़ गया है. कोरोना की जांच करा कर एवं सामाजिक दूरी और मास्क का नियमित इस्तेमाल कर हम इसके संक्रमण के फैलाव को टाल सकते हैं.

कलेक्टर ने कहा कि समय पर कोरोना की जांच जरूरी है. ज्यादा विलंब होने पर मौत की संभावना अधिक बढ़ जाती है. जिले में गांवों की अपेक्षा शहरों में ज्यादा मौत हुई है. कुल 104 मामले में एक तिहाई मौत शहरी इलाकों से दर्ज की गई है. कोरोना का सबसे बढ़िया इलाज इसकी समय पर पहचान करना है. यदि पहचान में देरी अथवा चूक हो गई तो एक सप्ताह में वह पूरे व्यापक पैमाने पर कोरोना फैला देगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खेमराज सोनवानी ने कोविड के लक्षण बताते हुए कहा कि बुखार, सर्दी, खांसी, स्वाद चला जाना और सुंघने की शक्ति का हास हो जाना प्रमुख लक्षण है. उन्होंने कहा कि संक्रमण की स्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने मुफ्त में इसकी इलाज व्यवस्था कर रखी है. गंभीर से गंभीर मरीज का इलाज किया जाता है. ऐसे लगभग 50 मरीज ठीक होकर घर चले गये हैं.