कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में तिलकुट दुकान में लगी भीषण आग से दुकानदार की मौत हो गई है. दरअसल, तिलकुट दुकान में देर रात आग लगी और सिलेंडर फटने से दुकानदार की मौत हो गई. 

15 फीट दूर फेंका गया दुकानदार

भीषण आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की गाड़ियां जब तक पहुंची, तब तक आज बहुत तेज हो गया था. दुकानदार ने खुद से दुकान से सिलेंडर निकालना शुरू किया और इसी दौरान एक सिलेंडर फटने से दुकानदार 15 फीट दूर फेंका गए और दीवार से टकराने के बाद बुरी तरह घायल हो गए थे. 

इलाज के दौरान हुई मौत 

इलाज के दौरान उनकी मौत पटना के एक निजी अस्पताल में हुआ है. इस हादसे में उपेंद्र के दो स्टाफ सुनील चौधरी और विकास कुमार घायल हो गए हैं .धमाका इतना तेज हुआ था की दुकान का पिलर और दीवार तक दरक गया है. दुकानदार गया जिले के फतेहपुर के रहने वाले हैं और वह परिवार के साथ राजीव नगर पटना में रहते थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 6 हजार 99 योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ, 8 हजार 837 करोड़ 77 लाख होंगे खर्च