कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। न्याय राजधानी ग्वालियर में गर्लफ्रेंड के लिए छात्रों के बीच गोली चलने का मामला सामने आया है। स्कूल से छुट्टी के बाद कैंपस से बाहर निकलने के बाद छात्र ने दूसरे छात्र के साथ गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर दी। घटना के दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और राहगीरों ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रों के बीच मारपीट और फायरिंग का वीडियो CCTV में कैद हो गया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

MP में फिर धराया रिश्वतखोर: हाउसिंग बोर्ड का बाबू 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

ग्वालियर मुरार के सेंट पॉल स्कूल (St. Paul School) में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र पीयूष मित्तल का रोहित नाम के युवक से विवाद हो गया था। शाम को स्कूल की छुट्टी होते ही बाइक से 4- 5 लड़के आए और रोहित ने स्कूल के बाहर पीयूष के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। इसके बाद हवाई फायरिंग कर दी। घटना के दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और राहगीरों ने हवाई फ़ायर करने वालों में से एक युवक को दबोच लिया।

छोटे चुनाव में बड़ा खेल शुरू: जीत के बाद कई प्रत्याशी प्रमाण पत्र लेने नहीं पहुंचे, वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप, पीसी शर्मा ने किया पलटवार

ग्वालियर एएसपी राजेश दंडौतिया ने कहा कि खबर मिलते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंची। मुरार पुलिस ने भीड़ द्वारा दबोचे गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। मुरार थाने में पीयूष की रिपोर्ट पर रोहित के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आशंका है कि छात्रों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus