कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पिस्टल से हर्ष फायर करते नजर आ रहा है। वहीं वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खतरे में आरिफ मसूद की विधायकी! हाईकोर्ट ने माना कांग्रेस विधायक ने बोला था सफेद झूठ, जानें क्या है पूरा मामला

हर्ष फायर करने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में ग्वालियर में हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक पिस्टल से हर्ष फायर करता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के शादी समारोह में किसी गार्डन का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों तक पहुंच चुका है।

Jhabua News: फिल्मी स्टाइल में अवैध विदेशी शराब की तस्करी, देखकर पुलिस का चकराया सिर

एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी का कहना है कि वायरल वीडियो पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। संभवत शादी या अन्य आयोजन में हर्ष फायरिंग की जा रही है। इस वीडियो की जांच के लिए पुरानी छावनी थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है। पुलिस जल्द ही फायरिंग करने वाले शख्स की शिनाख्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज करेगी। वहीं कानून का उल्लंघन करने पर शस्त्र का लाइसेंस निलंबित करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m