एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक महिला ने अंधविश्वास में पढ़कर अपना सब कुछ गवा दिया. जहां हमारा देश आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आज भी अंधविश्वास जैसी चीजों में पढ़कर अपनी हानि करवा बैठते हैं. एक विधवा महिला को तांत्रिक ने कहा कि तुम्हारे पति को काले साए ने खत्म किया. अब पूरा परिवार खत्म हो जाएगा. महिला को भूत का डर दिखाकर तांत्रिक ने बंधक बनाकर पूरे गहने लूट लिए.
यह अंधविश्वास का मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है. जनपद के अवागढ़ क्षेत्र की एक महिला तांत्रिक की बातों में आकर नगरकोट जाप करने के लिए पहुंच गई, जिसके बाद वह बड़ी मुश्किल के बाद तांत्रिक के चंगुल से निकल कर अपने घर वापस लौट पाई. जब महिला काफी दिनों बाद अपने घर वापस लौटी तो उसने तांत्रिक पर यह आरोप लगाया कि तांत्रिक ने बच्चों के संग उसे भी बंधक बना लिया था. इसके अलावा उसने महिला के आभूषण भी छीन लिए.
थाना क्षेत्र के गलुआ गांव में रहने वाली मुनीशा ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगी थी. कभी उसकी भैंस मर जाती तो कभी बछड़ा मर जाता था. कुछ लोगों की राय पर उसने तांत्रिक पीतम सिंह उर्फ पप्पू को अपने घर बुलाया. इस दौरान तांत्रिक ने महिला को बताया कि उसके घर पर भूतों का बहुत बड़ा साया है और इसी वजह से तुम्हारे पति की भी मौत हुई है.
उसने महिला को डराते हुए कहा कि इस दौरान तुम्हारे किसी बच्चे की भी मौत हो सकती है. इसलिए तुम्हे 20 ग्राम सोने के आभूषण ले लिए. मुनीशा ने बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपी उन सबको अपने गांव जेडा ले गया. जहां पर उसके बाबा बखेड़ी सिंह, मां शीला देवी उसकी निगरानी करती थीं. सब लोगों के इधर-उधर होने पर मुनीशा अपने बच्चों को लेकर वहां से भाग आई.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- India Block के लीडरशीप पर विपक्ष में ‘महा-टकरार’: लालू यादव के बाद उद्धव ठाकरे ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया, Congress और TMC में जुबानी जंग शुरू, टीएमसी बोली- कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया अलांयस असफल, वक्त बदलाव का है
- Hardcore Maggi Lover: 11 लाख की मैगी चोरी करने अपनाया ये तरीका, फिर कंटेनर कर दिया पार, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
- Umaria: कुएं में गिरे दो नर सांभर, बिना खींचे और टच किए हुआ रेस्क्यू
- 34 वर्षीय युवक ने मौत को लगाया गले, जानें मरने से पहले क्यों लिखा- Justice Is Due ?
- CG Breaking : IPS जीपी सिंह की बहाली का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केंद्र सरकार की याचिका
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक