Shree Jagannath Temple Calendar Controversy: पुरी. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) को इंग्लिश नए साल के लिए जारी किए गए आधिकारिक श्रीमंदिर कैलेंडर में गंभीर गलतियां सामने आने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कैलेंडर के टेबल और वॉल दोनों एडिशन में भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र की तस्वीरें गलती से आपस में बदल दी गई हैं.

Also Read This: सफल लिवर ट्रांसप्लांट कर एम्स भुवनेश्वर ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

विवाद तब और बढ़ गया, जब कैलेंडर में रथ यात्रा के रथों का क्रम भी गलत दिखाया गया. पारंपरिक क्रम के बजाय कैलेंडर में पहले देवी सुभद्रा का रथ, उसके बाद भगवान जगन्नाथ का और फिर भगवान बलभद्र का रथ दर्शाया गया है, जो गलत माना जा रहा है.

Also Read This: मुख्यमंत्री माझी ने अंग्रेजी नए वर्ष की बधाई के साथ जारी किया फरमान ! जानिए क्या कहा ?

इन गलतियों को लेकर भक्तों और बुद्धिजीवियों में नाराजगी है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले मंदिर से जुड़ी सामग्री में ऐसी चूक कैसे हो सकती है.

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कैलेंडर और डायरी छपवाने पर लाखों रुपये खर्च किए हैं, जिन्हें अब भक्तों को बेचा जा रहा है.

इन गंभीर गलतियों के चलते SJTA की कड़ी आलोचना हो रही है और कई लोग प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. भक्तों के लिए कैलेंडर सिर्फ तारीखों की किताब नहीं, बल्कि एक पवित्र प्रतीक है, ऐसे में इन गलतियों से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

Also Read This: आय से ज्यादा संपत्ति का मामला: क्योंझर के PEO के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, करोड़ों की संपत्तियों का खुलासा