रायपुर. मोवा के दुबे काॅलोनी में बालाजी अस्पताल के पास बने श्री बालाजी भगवान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 28 अप्रैल को आयोजित हैं. श्री बालाजी जन कल्याण सेवा समिति की ओर से आयोजित इस अनुष्ठान में सुबह 9 बजे प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. दोपहर 1 बजे भंडारा होगा. शाम 5 बजे कथा प्रवचन होगा. इसके बाद शाम 7 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है. स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज नि:सृत कथा प्रवचन करेंगे. भजन संध्या में दिलीप षड़ंगी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे.

ये है मंदिर के संस्थापक

श्री बालाजी मंदिर के संस्थाक सदस्य है – बालाजी सुपर- स्पेशलिटी हॉस्पिटल,देवेन्द्र नायक,अमित जैन, रमेश नायक,अनिल दुबे, जी स्वामी,सत्यवती नायक, नीता नायक और संपत अग्रवाल.

आठ साल से कराया जा रहा था निर्माण

तीन मंजिला इस श्री बालाजी मंदिर का निर्माण पिछले आठ सालों से किया जा रहा था. 77 फीट ऊंचा भव्य मंदिर भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा.

अलग-अलग रूप में विराजेंगे बालाजी

मंदिर के संस्थापकों का दावा है कि यह देश का एक मात्र भगवान बालाजी का मंदिर होगा, जहां बालाजी के तीन रूपों की प्रतिष्ठापना की जा रही है. यहां तक भगवान बालाजी के मूल मंदिर तिरुपति, तिरूमला में भी भगवान के तीन रूप की प्रतिमा नहीं है. इस तीन मंजिला मंदिर को लगभग 16 हजार स्क्वेयर फीट में वास्तु के अनुरुप बनाया गया है. ग्राऊंड फ्लोर में वैसी ही प्रतिमा स्थापित की जाएगी जैसी तिरुपति तीर्थस्थल में प्रतिष्ठापित है. इसके उपर प्रथम तल में अमृत कलश पर विराजित धनवंतरि रूप वाले बालाजी और द्वितीय तल पर गरुड़जी के साथ भगवान बालाजी विराजेंगे. सबसे उपर मंदिर का कलश रूपी गुंबज भी आकर्षण का केन्द्र होगा. सभी प्रतिमाएं तिरुपति से लाई जा रही हैं.

प्रमुख मंदिर से आएंगे आचार्य

पूजा संपन्न कराने तिरुपति के वैध पाठशाला से मुख्य आचार्य गोडावर्ती अनंता वेंकरा दीक्षित स्वामी और वैध पाठशाला के दीक्षित आचार्य वेणु गोपाल आ रहे हैं. साथ ही स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज व्याख्यान देंगे. रात्रि में दिलीप षडंगी भजनों की प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम सूची…