मुंबई. कोरोना महामारी को देखते हुए एहतियातन के तौर पर जहां कुछ शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा दिया गया है, तो वहीं कई फिल्मी सितारे मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. मालदीव में सितारों का वेकेशन और उनकी तस्वीरों को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पिछले दिनों राइटर शोभा डे ने भी एक पोस्ट साझा कर सेलेब्स के वेकेशन फोटोज पर फटकार लगाई थी. अब इसी क्रम में एक्ट्रेस श्रुति हासन ने भी कोरोना महामारी के बीच स्टार्स के वेकेशन को लेकर निंदा की है.

एक इंटरव्यू में श्रुति हासन ने कहा- ‘सुनकर अच्छा लगा कि उनकी हॉलीडे शानदार रही, वे इसके हकदार हैं. पर मुझे पर्सनली नहीं लगता कि ये मास्क उतार कर पूल में जाने का समय है. ये एक मुश्क‍िल समय है सभी के लिए और कुछ लोगों के लिए तो और भी मुश्क‍िल. मुझे लगता है प्रीव‍िलेज के लिए आभारी होना जरूरी है ना कि अपनी प्रीव‍िलेज को यूं लोगों के मुंह पर मारना’.

बता दें कि बॉलिवुड के कई सितारे इस समय मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहें है. इनमें आल‍िया भट्ट, रणबीर कपूर, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह शामिल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

वैश्विक महामारी के बारे में बताने पर लोग पागल समझते थे

वैश्विक महामारी के अपने अनुभव को लेकर श्रुति हासन ने बताया कि उन्होंने कभी इसे हल्के में नहीं लिया. वे कहती हैं- ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे काम पर वापस जाने का मौका मिला. कुछ टीम्स थीं जो बहुत ही जिम्मेदार और केयरफुल थीं. और मैं ये कभी नहीं भूलती कि हम अभी भी महामारी के बीच में हैं. मुझे इस हालात के बारे में तीन महीने पहले से ही पता था. लोग मुझे पागल कहते थे, एक साइको आंटी मुझपर चिल्लाती रहती थीं’. इस साल एक्टर प्रभास एक फिल्म में श्रुति हासन को कास्ट किया गया है.

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला