दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 17 ओपन व गर्ल्स फीडे रेटिंग चेस TISG17 OF चैंपियनशिप का बीते दिनों समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में राजधानी राजधानी रायपुर के शुभांकर बामलिया ने 7 मैचों में अजेय रहते हुए 6.5 पॉइंट्स के साथ ओपन वर्ग का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.

बता दें कि रायपुर का नाम रौशन करने वाले शुभांकर प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी अमरनाथ बामलिया के पौत्र और अनूप बामलिया एवं नीतू अग्रवाल के पुत्र है. प्रशिक्षक रवि कुमार ने बताया कि शुभांकर ने 7 मैच में अजेय रहते हुए 6.5 अंक हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया है. साथ ही अपनी रेटिंग में भी 77 पाइंट्स का इजाफा करते हुए 1641 कर ली. उन्होंने खिताबी मुकाबले में काले मोहरे से खेलते हुए सरगुजा के रोहन गुप्ता को हराया. टूर्नामेंट के चौथे चक्र में शुभंकर ने 1711 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी गगन साहू को हरा कर बड़ा उलटफेर किया.

बता दें कि भिलाई के सेक्टर 5 स्थित आंध्रा भवन में आयोजित स्पर्धा के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को समाज सेवी राजेश जैन ने नकद राशि और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 152 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. शतरंज संघ के प्रदेश सचिव हेमंत खूंटे ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया फीडे पद्धति से खेली गई इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य की टीम का गठन किया गया है जो आगामी माह में चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H