संतोष राजपूत, शुजालपुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम शिवराज महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके कार्यक्रम के पहले शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में दिए।
गुरुवार सुबह शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह, एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कार्यक्रम के प्रस्तावित स्थल का दौरा किया। आयोजन में करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री शुजालपुर में करीब 4 घंटे का समय देंगे। मिनिट टू मिनट कार्यक्रम आना अभी शेष है। हेलीपैड स्थल पचोर रोड गोकुलधाम सिटी सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पास ही बनाए जाने वाले आम सभा स्थल का भी अवलोकन किया।
जहां, सीएम की सभा होने जा रहा है, वहां पूर्व में राहुल गांधी की सभा भी हो चुकी है। स्थल भ्रमण के बाद अकोदिया नाका स्थित विश्रामगृह पर जिले के सभी अधिकारियों, विभाग प्रमुखों की बैठक भी कलेक्टर ने लेते हुए विभागीय कार्यों को लेकर जानकारी ली। कलेक्टर ने करीब 1 घंटे तक सभी विभाग के प्रमुखों से चर्चा करते हुए सहज अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम की तरह मानते हुए तैयारी न करें बल्कि जिले में होने वाले किसी उत्सव की तरह इस आयोजन की तैयारी सभी विभाग के छोटे से बड़े कर्मचारी मिलकर करें।
1 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
शुजालपुर सहित समूचे शाजापुर जिले के ग्रामीण और शहरी अंचल में अब तक 80 हजार लाडली बहना योजना हितग्राहियों का पंजीयन हो चुका है। इन महिलाओं के साथ ही करीब एक लाख लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जुटाने का लक्ष्य रखते हुए प्रशासन तैयारियां कर रहा है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए एक हजार से अधिक वाहन अधिग्रहण किए जाने के निर्देश दिए गए है। अन्य जिलों से भी वाहन अधिग्रहित किए जाएंगे।
किसानों के लिए अच्छी खबरः समर्थन मूल्य पर चमकविहीन गेहूं खरीदी के लिए गाइडलाइन जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक