कैलाश जायसवाल, रायपुर. श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 16 वां वार्षिक श्याम महोत्सव का आयोजन रायपुर में किया गया है. 23 और 24 दिसम्बर को चलने वाले इस महोत्सव में अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, श्याम रसोई, इत्र वर्षा की जीवंत झांकी के माध्यम से महोत्सव को एक विशेष रूप दिया जा रहा है.

महोत्सव की शुरूआत श्री कृष्ण भगवान का दुग्ध अभिषेक और श्री श्याम नाम की मेहँदी से हो गई है. मंदिर में आज दोपहर से भजन अमृत की गंगा बहेगी, जो कल तक जारी रहेगी. जिसमें अलग अलग प्रदेश के लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम के लिए एक आकर्षक एवं विशाल पंडाल का निर्माण भी किया गया है, जिसमें लगभग दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

इस कार्यक्रम में देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक और उनकी टीम शामिल होने आ रही है. जिसमें संजय पारीख-जयपुर, अनिल रजनीश शर्मा-फातेहाबाद, राजकुमार लख्खा-गाजियाबाद, सुश्री रेशमी शर्मा-समस्तीपुर, मो निजाम भाई-जयपुर, गोविन्द शर्मा-जयपुर, सत्यनारायण नमन-गोरखपुर और इंडियन आइडल फेम के पार्श्व गायक सोनू निगम के शिष्य आसु शर्मा-मुंबई अपने भजन की प्रस्तुति देंगे.

कार्यक्रम में श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, इस महोत्सव में बाहर से आने वाले भक्तों के लिए रूकने और खाने पीने की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है. महोत्सव के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले 20 लोगों को श्याम रत्न से सम्मानित भी किया जाएगा.

इस आयोजन के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.