दिल्ली. पूरा देश इस समय कोरोना से बुरी तरह से जूझ रहा है, लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि लोग अपने-अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें. कोरोना काल में फिल्मों की शूटिंग भी बंद हो गई है जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में कैद हो गए हैं. कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए ‘गली बॉय’ फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कविता सुनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल पहले ही जीत लिया है. वहीं पिछले कुछ समय में उन्होंने साबित किया है कि वह शानदार कलाकार के साथ-साथ एक जबरदस्त लेखक भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अंदर छिपे शायर को बाहर निकाल लिया है. इस बार सिद्धांत ने कोरोना संकट को अपनी एक कविता में पिरो दिया है. उनकी ये कविता लोगों को काफी पसंद आ रही है और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

कविता का शीर्षक है ‘गुजरती एम्बुलेंस’

कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. अब इसी संकट से तंग आकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने दिल की बात को एक कविता के रूप में पेश किया है. इसका शीर्षक उन्होंने ‘गुजरती एम्बुलेंस’ दिया है. दिल को छू लेने वाली इस कविता को एक्टर ने सुनाते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया है.

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला

ऐसे सिद्धांत की कविता के बोल

उनकी इस कविता के बोल हैं- “खिड़की पर बैठते ही फिर वही गुजरती एम्बुलेंस की आवाजें, हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसे ले रहा हो. दिल थोड़ा सहम तो जाता है, भला वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी न हो….” सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कविता सुना रहे हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद कई फिल्मी हस्तियों ने उनकी सराहना करना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस दीया मिर्जा से लेकर फरहान अख्तर, कृति सेनन और सैय्यामी खेर जैसे कई कलाकारों ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट कर तारीफ की है.

देखिए वीडियो