चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य के लिए रोजगार मॉडल पेश किया है. चंडीगढ़ में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा कि सरकार बनने पर पंजाब में 5 साल में 5 लाख नौकरियां युवाओं के देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ‘अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी मिशन’ योजना शुरू किया जाएगा. सिद्धू ने ये भी कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र एक हफ्ते के बाद जारी कर दिया जाएगा.

पंजाब दौरे पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस भवन में सिद्धू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के युवाओं के लिए विस्तार से बताया रोजगार के लिए रोडमैप

 

पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने हैं. 1 फरवरी को यहां नामांकन भरने का आखिरी दिन है. अभी तक कांग्रेस का घोषणापत्र जारी नहीं हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पंजाब दौरे पर आज पहुंचे हैं. चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में भूपेश बघेल और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दिए.

 

मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाने का वादा

नवजोत सिंह सिद्धू ने मनरेगा की दिहाड़ी को 260 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए करने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में हर मजदूर का लेबर कमीशन में रजिस्ट्रेशन होगा. हर मजदूर को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कार्ड दिया जाएगा. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में स्टेट लेबर रिफॉर्म्स कमीशन बनाया जाएगा. इंडस्ट्री के पास स्किल्ड लेबर नहीं है. अब इंडस्ट्री वालों को पार्टनर बनाकर जरूरत के हिसाब से लेबर तैयार कर उन्हें सप्लाई की जाएगी. मिड डे मील में अंडा और दूध भी दिया जाएगा. मजदूरों को पब्लिक राशन वितरण प्रणाली से राशन मिलेगा. बीपीएल कार्ड धारकों को 5 अनाज का आटा और दाल मिलेगी.

कांग्रेस अब ‘शक्ति’ APP के जरिए कार्यकतार्ओं से पूछेगी पंजाब सीएम का चेहरा, चन्नी-सिद्धू में मची है होड़

 

सिद्धू ने कहा कि पंजाब में शराब कार्पोरेशन बनाई जाएगी. पंजाब इसमें 50 हजार नौकरियां देगा. वहीं माइनिंग कॉर्पोरेशन में 50 हजार पंजाबियों को नौकरियां दी जाएगी. ये सभी नौकरियां नियमित होगी. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट में 70 हजार नौकरियां दी जाएगी. एक बस के पीछे 10 से 11 जॉब दी जाएंगी. ग्रामीण युवाओं को सस्ते रेट पर बस के रूट दिए जाएंगे.

हेल्थकेयर में नौकरी देने का वादा, टीचरों को पक्का करने का भी आश्वासन

सिद्धू ने कहा कि हेल्थकेयर में युवाओं को 20 हजार नौकरियां देंगे. यह नौकरियां मोबाइल वैन और एटीएम क्लीनिक के जरिए दी जाएगी, जहां से लोग सस्ते रेट पर दवाएं खरीद सकते हैं. डॉक्टरों से कंसल्ट के लिए टेली कंसल्टेंशन की सुविधा होगी. पंजाब के 12 हजार गांवों में इन्हें बनाया जाएगा. इनमें नौकरियां मिलेंगी. खाली पड़े 1 लाख पद भरे जाएंगे. टीचर समेत सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

 

सिद्धू का पंजाब मॉडल, पहले भी रोजगार पर की थी बात

  • लुधियाना – इलेक्ट्रिकल व्हीकल का हब बनाएंगे. यहां सेमी कंडक्टर बिजनेस होगा, बैटरी इंडस्ट्री होगी. इलेक्ट्रिकल स्कूटी छात्राओं को देंगे. हैंडलूम एंड गारमेंट, ऑटो, टूल्स एंड स्पेयर पार्ट्स पॉलिसी लेकर आएंगे.
  • कपूरथला और बटाला को दोबारा खड़ा करेंगे. पटियाला में फुलकारी क्लस्टर बनेगा.
  • गोबिंदगढ़ – स्टील इंडस्ट्री ऑटोमेटिव रिलेटेड क्लस्टर बनाएंगे, ऑटोमोटिव के पार्ट्स बनेंगे.
  • जालंधर – मेडिकल टूरिज्म हब बनेगा. जालंधर में सर्जिकल-मेडिकल इक्विपमेंट्स, स्पोर्ट्स गुड्स क्लस्टर बनेगा. यहां के आदमपुर एयरपोर्ट को फिर से शुरू करेंगे.
  • अमृतसर- मेडिकल टूरिज्म हब बनाएंगे.
  • मलोट-मुक्तसर में टेक्सटाइल और फार्म इक्विपमेंट्स क्लस्टर बनेगा.
  • बठिंडा और मानसा में पेट्रो केमिकल हब बनेगा.
  • पंजाब में 13 एग्रो प्रोसेसिंग फूड पार्क बनेंगे.

सिद्धू ने पहले भी कहा था कि क्लस्टर बेस्ड मॉडल में एक जगह पर एक जैसा कारोबार होगा. उन्होंने मोहाली को पंजाब का भविष्य बनाने की बात कही. सिद्धू ने कहा कि हैदराबाद और बैंगलोर जैसे IT हब और स्टार्टअप्स बनाएंगे. मोहाली को नॉर्थ इंडिया की सिलिकॉन वैली बनाएंगे. सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई, तो मोहाली, जालंधर और अमृतसर में स्पेशल इकॉनमिक जोन (SEZ) बनेगा. केंद्र सरकार से इसकी मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में क्लस्टर बेस्ड डेवलपमेंट होगा, जिसमें युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब प्रोवाइडर होगा.