चंडीगढ़। एक तरफ तो पंजाब विधानसभा चुनाव सर पर हैं, जिसमें सिद्धू भी सीएम चेहरा बनने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे पारिवारिक विवादों में भी घिरते नजर आ रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर उनकी एनआरआई बहन सुमन तूर ने बेहद संगीन और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने रोते हुए बताया कि उनका भाई सिद्धू यानी शैरी बहुत क्रूर है. उसने पिता की मौत के बाद मां और उन्हें लावारिस हालत में छोड़ दिया. सुमन तूर ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने पिता भगवंत की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया. इसके बाद मीडिया को बयान देकर झूठ बोला कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए. सिद्धू उस वक्त अपनी उम्र 2 साल बता रहे हैं, लेकिन वह भी सब झूठ है.

 

राहुल गांधी ने श्री दरबार साहिब में पंगत में बैठकर छका लंगर, जलियांवाला बाग भी देखने गए, 5 सांसदों के बहिष्कार की खबरें गलत

 

अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंची सिद्धू की बहन सुमन तूर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए उनके अमृतसर स्थित घर पर गई थीं, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. यहां तक कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी ब्लॉक कर रखा है. सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर ने कहा कि 1986 में जब पिता भगवंत सिद्धू की भोग सेरेमनी हुई, तो उसके तुरंत बाद सिद्धू ने मां के साथ उन्हें घर से निकाल दिया. सुमन ने कहा कि उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई. सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने यह सब प्रॉपर्टी के लिए किया. सुमन तूर ने कहा कि वह 1990 में अमेरिका चले गए थे. सिद्धू ने मां निर्मल महाजन उर्फ निर्मल भगवंत के साथ नाइंसाफी की.

पत्नी नवजोत के साथ सिद्धू

मैं सुमन तूर को नहीं जानती : सिद्धू की पत्नी नवजोत

इस बारे में नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वह सुमन तूर को नहीं जानतीं. नवजोत सिद्धू के पिता के दो विवाह हुए थे. उन्होंने कहा कि पहले विवाह से उनकी 2 बेटियां थीं, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानती.