चंडीगढ़। हाई कोर्ट ने कोटकपूरा गोली कांड के लिए बनी एसआइटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. इससे पूर्व क्रिकेटर एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आक्रामक हो गए हैं. सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ‘हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे.’ साथ ही उन्होंने लिखा है कि यह सरकार या पार्टी की नाकामी नहीं है, बल्कि एक आदमी है जिसने दोषियों से हाथ मिला रखा है.

सिद्धू ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह एक आदमी कौन है, जो दोषियों के साथ हाथ मिलाया हुआ है. सिद्धू ने यह ट्वीट तब किया है जब एक दिन पहले ही एसआइटी के प्रमुख सदस्य रहे कुंवर विजय प्रताप सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार के निर्देशों के बावजूद कोटकपूरा गोलीकांड जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एडवोकेट जनरल अतुल नंदा एक बार भी पेश नहीं हुए. बल्कि हर पेशी से पहले वह मेडिकल लीव पर चले गए.

सिद्धू इन दिनों अपनी ही सरकार की नाकामियों पर चोट कर रहे हैं. सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृहनगर पटियाला में दो प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर उनकी जमकर आलोचना की. सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया. सिद्धू ड्रग्स मामले और बरगाड़ी बेअदबी मामले के दोषियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेने पर सरकार को कोसे.

इसके साथ ही सिद्धू ने अपने विभिन्न भाषणों की क्लिपिंग भी अपलोड की, जिसमें 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बाद उन्होंने बैंस भाइयों और उनके सहयोगी परगट सिंह के साथ मीडिया को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने पंजाब के राजनीतिक विरोधियों के बीच ‘अनैतिक सांठगांठ’ होने का भी आरोप लगाया था. इन क्लिपों में एक में वह कहते हैं कि दिन के समय सभी एक दूसरे से भिड़ जाते हैं और शाम को वे सब फॉर्महाउस में साथ में बैठकर शराब पीते हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता