Sikar Lok Sabha Election 2024 : सीकर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन को बढ़त मिली है. यहां से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने भाजपा के उम्मीदवार और वर्तमान सांसद सुमेधानंद सरस्वती को पीछे छोड़ दिया है. एक बड़ी लीड लेते हुए अमराराम 53 हजार वोट से भी आगे चल रहे है.

सीकर लोकसभा सीट से मतों की गणना जारी है. सीकर लोकसभा सीट से भाजपा से दो बार सांसद रह चुके सुमेधानंद सरस्वती मैदान में हैं. तो उनके सामने इंडिया गठबंधन ने यहां माकपा के दिग्गज नेता अमराराम को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन के माकपा के दिग्गज नेता अमराराम अभी 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

सीकर में 32 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार करीब चार प्रतिशत की गिरावट के साथ सीकर लोकसभा क्षेत्र में (Sikar Lok Sabha Election 2024) मतदान का प्रतिशत 57.53 प्रतिशत रहा. इस बार दोनों ही दल (भाजपा व माकपा) खुद को जीतता हुआ बता रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में है. भाजपा के प्रबंधन में कमी भी उनका एक कमजोर पक्ष है. इसके अलावा चुनाव के समय जाट बोर्डिंग को लेकर सुमेधानंद सरस्वती ने जो बयान दिया उससे भी जाट समाज का एक वर्ग खासा नाराज है.

यदि हम इंडिया गठबंधन के माकपा प्रत्याशी अमराराम की बात करें तो सबसे कमजोर पक्ष माकपा को टिकट मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता का जुड़ाव और उनकी सक्रियता में कमी रही है. पूरे चुनाव में देखा गया कि ज्यादातर कार्यकर्ता चुनावी मैदान से दूर रहे.