रिपोर्ट- रजनी ठाकुर, रायपुर। देश में पिछले कुछ समय से मोब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। आए दिन भीड़ द्वारा कोई न कोई इसका शिकार बनते जा रहा है।  इसके विरोध में रविवार को राजधानी में नागरिकों ने मौन प्रदर्शन किया और हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया।

राजधानी रायपुर के लोग मोब लिंचिंग के विरोध में रविवार को हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतर गए। अंबेडकर चौक में सभी ने मौन रहकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने हाथों में जो तख्तियां पकड़ी हुई थी उसमें आपसी भाई-चारे का नारा लिखा हुआ था।

गौरतलब है कि पिछले 1-2 सालों में मोब लिंचिंग की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।  भीड़ द्वारा खुले आम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आए दिन देश में मार-पीट और हत्या की खबरें सामने आ रही है।

ऐसे में राजधानी वासियों के इस मौन प्रदर्शन ने देश को अमन-चैन और एकता का संदेश दिया है।