भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर जिले में केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र खटीक की सादगी की चर्चा हर कोई करता हुआ अक्सर आपको मिल जाएगा. खटीक अपनी सादगी के लिए जिले में मशहूर हैं.

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राजरानी एक्सप्रेस से भोपाल से सागर पहुंचे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री ट्रेन से उतरकर सीधे ऑटो में बैठेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए. खास बात ये रही कि इस दौरान न कोई ताम-झाम उनके साथ था, न बिना वजह की सुरक्षा, न प्रोटोकाल. लोग केंद्रीय मंत्री की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र खटीक का सागर गृह जनपद है. केंद्रीय मंत्री मंगलवार की रात राजरानी एक्सप्रेस से भोपाल से सागर पहुंचे और ट्रेन से उतरकर सीधे ऑटो में बैठे और अपने घर के लिए रवाना हो गए. मंत्री खटीक से जब ऑटो से घर जाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी उनके संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में है और वह सादगी पूर्ण जीवन जीने के कारण ऑटो से या टू-व्हीलर से ही अपने घर चले जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री के साथ ना तो कोई गनमैन था और ना ही कोई आदमी. स्टेशन से घर तक जाने के दौरान केन्द्रीय मंत्री कई जगह जाम में भी फंसे रहे. उन्होंने ट्रेन से खुद ही अपना बैग उठाकर ऑटो में रखा और उसमें सवार होकर वह अपने घर की ओर चल दिए.