सिंगापुर। सिंगापुर के न्यायाधीश कन्नन रमेश ब्रुनई के उच्चतम न्यायालय में न्यायिक आयुक्त नियुक्त किये गए हैं. कन्नन की नियुक्ति ब्रुनई के सुल्तान हसनल बोलकिया ने किया है. उनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए किया गया है. कन्नन भारतीय मूल के नागरिक हैं. वे सिंगापुर में पूर्णकालिक न्यायाधीश के पद पर भी बने रहेंगे.

स्ट्रेट टाइम्स की खबर के मुताबिक कन्नन को न्यायिक आयुक्त के रुप में साल में एक महीना यहां गुजारना होगा और यहां के वाणिज्यिक व दीवानी मामलों के फैसलों को देखेंगे.

कन्नन 2015 से सिंगापुर के उच्चतम में पदस्थ हैं. अपनी नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा, “ब्रुनेई दारुस्सलाम न्यायपालिका के सदस्य के तौर पर आमंत्रित किये जाने से मैं कृतज्ञ हूं. यह एक सम्मान और विशेषाधिकार है.”