लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड सिंगर निकी मिनाज एक बार फिर चर्चा में है. रविवार ड्रग्स केस में नाम आने के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. जब वो पिंक फ्राइडे 2 वर्ल्ड टूर के लिए एम्सटर्डम से इंग्लैंड जा रही थीं. कहा जा रहा था कि निकी के बैग में मारिजुआना पाया गया.
निकी मिनाज को डच पुलिस ने जुर्माना लगाने और अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति देने से पहले अमेरिकी रैपर को सॉफ्ट ड्रग्स रखने के संदेह में शिफोल हवाई अड्डे पर घंटों तक हिरासत में रखा. इस दौरान उनसे पूछताछ हुई और फिर छोड़ दिया गया.

एम्सटर्डम से जा रही थीं इंग्लैंड

बता दें, निकी मिनाज ‘पिंक फ्राइडे 2 वर्ल्ड टूर’ के लिए एम्सटर्डम से इंग्लैंड जा रही थीं. यहां उनका कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें ड्रग्स को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सिंगर ने पुलिस को कुछ फाइन भी पे किया. इसके अलावा खबर है कि सिंगर ने अपने फैंस को बताया है कि वह जल्द नई डेट का ऐलान करेंगी और खरीदी हुए टिकट वैध रहेंगे.

निकी मिनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक ऑफिसर उनसे पूछताछ कर रहा है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, वे मुझे हर शो में आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे देखने से पहले ही उन्होंने मेरा बैग ले लिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक