रायपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को आज ट्वीटर में शब्दों का हाई वोल्टेज करंट मारा है. सिंहदेव ने मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना को फेल बताते हुए इस पर जमकर तंज कसा है. सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि अम्बिकापुर के 21 वार्डों में बांस के खम्भों के सहारे बिजली की तारें झूल रही है. लोक सुराज अभियान में इस संबंध में शिकायतों के बाद भी इसका निपटारा नहीं किया गया.
Ironic that CM @drramansingh's claims of 14 years of 'Lok Suraj' are being shown mirror by the inefficiency of his Urban Electrification Scheme in Ambikapur, where bamboo sticks are used to hold electrical wires in 21 wards, with repeated complaints going unheard! #LokSuraj2018 pic.twitter.com/flT7c2O2tP
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 30, 2018
सिंहदेव ने ट्वीट में आगे लिखा है कि डॉ रमन सिंह 14 सालों तक लोक सुराज चलाकर सत्ता में काबिज होने की बात करते हैं. मकड़जाल की तरह फैली ये बिजली की तारें सीएम को चिढ़ाती नजर आ रही है. फ़िलहाल इस ट्वीट पर सीएम की ओर से कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.