स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बड़ा फायदा हुआ है. जड़ेजा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत जड़ेजा को अच्छा प्रदर्शन करने का रिटर्न गिफ्ट मिला है. साथ ही विराट कोहली को भी बैटिंग रैंकिग में 2 स्थान का फायदा मिला है.

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. जड़ेजा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार बैटिंग के साथ धारदार गेंदबाजी की, जिसका फायदा उन्हें मिला है. जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्हें 2 स्थान का फायदा हुआ है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर हैं. होल्डर पहले नंबर पर थे, लेकिन उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- क्रिकेटर शेन वार्न की हुई हत्या? पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग…

वहीं रविचंद्रन अश्विन को ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है. वे एक स्थान नीचे खिसकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. हालांकि गेंदबाजों की रैंकिंग में वे दूसरे स्थान पर बने हुए है. इस लिस्ट में पैट कमिंस टॉप पर हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 10वें स्थान पर काबिज हैं.

इसे भी पढ़ें- आईपीएल 2022 : RCB की कप्तानी को लेकर ये है अपडेट…

विराट को हुआ फायदा

टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो पूर्व कप्तान विराट कोहली को दो स्थान का फायदा हुआ है. कोहली 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके पास 763 रेटिंग पॉइंट हैं. जबकि रोहित शर्मा एक स्थान नीचे खिसकर छठे पायदान पर आ गए हैं. रोहित के पास 761 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में टॉप पर मार्नस लाबुशेन हैं.