हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर TI हाकम सिंह पवार के सुसाइड से पर्दा अब एसआईटी उठाएगी। मामले की जांच के लिए अब एसआईटी गठित की गई है। टीम मृतक टीआई की आत्महत्या की वजहों की तह तक जाकर पूरे मामले का खुलासा करेगी। घटना के 10 दिन बाद तक पुलिस की ओर से कोई नतीजा नहीं निकालने के कारण जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है।
सुसाइड के बाद TI हाकम सिंह पवार की पर्सनल लाइफ की जो फाइल खुल रही है, उससे परेशानी और बढ़ गई है। जांच में टीआई की पांच शादी होने का खुलासा हुआ है। इससे केस की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती जा रही है। इसके कारण इसकी जांच एसआईटी से कराने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ TI हाकम सिंह ने 24 जून को पुलिस कंट्रोल रुम में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। कर लिया था। इससे पहले ASI रंजना खाण्डे को गोली मारी थी।वहीं कुछ ही पल बाद टीआई हाकम सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद मृतक टीआई के परिजनों सहित अन्य पत्नियों ने कई आरोप लगाए गए हैं। जिन्हें लेकर इंदौर पुलिस जांच कर रही है। अब इस पूरे मामले में ब्लैकमेलिंग, हनी ट्रैप सहित तमाम अलग-अलग बिंदु पर इलेक्ट्रॉनिक तथ्यों के आधार पर SIT जांच करेगी।
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने मामले को लेकर साफ किया कि अब टीआई खुदकुशी मामले की जांच SIT की टीम करेगी। वहीं उन्होंने बताया कि एसआईटी इस मामले से जुड़े हर बिंदु पर गहराई से तफ्तीश कर रही है। ऐसे मामलों में आतमहत्या के लिए उत्प्रेरित करनें को लेकर विस्तार हर बिंदु तक होता है। वही SIT पूरे मामले की जांच बड़ी गहराई से कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक