हर साल की तरह इस साल बिग बी का बर्थडे काफी खास होने वाला है और इस खास सेलिब्रेशन के साथ-साथ KBC का सेट भी उस दिन खुशियों से गूंजने वाला है, जी हां आप सही समझ रहे हैं. अमिताभ बच्चन बर्थडे का सेलिब्रेशन KBC के सेट पर परिवार के साथ मनाते नजर आएंगे.
अमिताभ के बर्थडे को लेकर प्लान किया गया है, केबीसी का ये स्पेशल एपिसोड 11 अक्टूबर 2022 को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. अमिताभ के बर्थडे को खास बनाने किए ‘KBC 14’ में जया और अभिषेक बच्चन गेस्ट बनकर आएंगे. ये पहली बार होगा जब जया बच्चन इस शो का हिस्सा बनेंगी. अभिषेक बच्चन पहले भी कई मौकों पर ‘केबीसी’ में नजर आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – आज से शुरू होगा JIO का 5G बीटा ट्रायल, इन 4 शहरों में लॉन्च किया जाएगा सर्विस …
इस बात की जानकारी सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो शेयर करते हुए दी है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक बच्चन की शो में सरप्राइज एंट्री होती है. इतना ही नहीं, शो में बिग बी इमोशनल होते हुए भी दिखाई देते हैं. बिग बी की आखों में आंसू और बेटे के मिलने की खुशी साफ नजर आ रही है.
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि बिग बी शो की होस्टिंग कर रहे हैं. तभी अचानक हूटर बज जाता है. हूटर की आवाज सुनकर अमिताभ बच्चन समेत वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स भी हैरान हो जाते हैं. फिर बिग बी की फिल्म ‘सिलसिला’ का मशहूर डायलॉग ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है…’ बोलते हुए अभिषेक बच्चन एंट्री करते हैं और बिग बी की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इसके बाद अमिताभ, अभिषेक को गले लगाते हैं और फिर भावुक हो हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – कार लेने की सोच रहे तो रुकिए ! ये SUV देती हैं जबरदस्त माइलेज,1 लीटर में दौड़ेगी 28 KM…
कुल मिलाकर बिग बी के बर्थडे सेलिब्रेशन एपिसोड सुपर हिट होने वाला है और हो भी कैसे नहीं बिग बी के साथ सेट पर जया और अभिषेक भी नजर आ रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शो के दौरान उनके जीवन से जुड़ी कई ऐसी चीजें भी देखने के लिए मिलेगी जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक