रायपुर. मेडिकल स्टोरों में नशीली दवाएँ मिलने की लगातार शिकायत मिल रही थी. परिजनों का कहना था कि उनके बच्चे मेडिकल स्टोर्स में मिलने वाली नशीली दवाओं के गिरफ्त में हैं. तमाम शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज मेडिकल स्टोरों पर छापेमार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कार्रवाई करने का निर्देश मिलते ही पुलिस टीम ने आज मेडिकल स्टोरों में पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

6 मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इन स्टोरों में भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद हुई है. नशीली कफ सिरफ, कैप्सूल और टेबलेट्स जब्त कर ड्रग इंस्पेक्टरों के सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस कार्रवाई में दर्जनभर से अधिक मेडिकल स्टोरों में दबिश दी है. सील किये गए मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित और नशीली दवाएँ धड़ल्ले से बेची जा रही थी.