बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को इनोवा और ऑटो में जबरदस्त भिडंत हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बांदा एसपी अभिनंदन ने बताया कि “बांदा के नरैनी की तरफ से एक इनोवा आ रही थी और दूसरी तरफ से टैक्सी आ रही थी. इसी बीच दोनों की आपस मे भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि मौके में 5 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई है. मरने वाले सभी गिरवां थाने के आसपास के रहने वाले थे. मौके पर सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
वाहन के उड़े परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाला जा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी रही.
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जनपद बांदा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.
इसे भी पढ़ें : बाघ संरक्षण की ओर सरकार की नई पहल, मुख्यमंत्री ने कहा- जल्द अस्तित्व में आएगा रानीपुर टाइगर रिजर्व
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक