स्किन की सही से cleaning ना हो तो डेड स्किन की वजह से कालापन होने लगता हैं. गर्मियों में हानिकारण UV किरणों के कारण त्वचा पर टैन, प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण डेड Skin जमने लगती हैं. कई लोग मानते हैं कि चेहरा क्लेंज करने और मॉइश्चराइजर लगा लेने से ही डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं. डेड Skin को हटाने के लिए बाजार में कई तरह से कॉस्मेटिक उपलब्ध हैं, लेकिन इनका नकारात्मक प्रभाव आपकी त्वचा के लिए घातक हो सकता है.
ऐसे में आपको इसके लिए कुछ ऐसी चीजों की जरूरत होती हैं जो अपने कुदरती गुणों से चेहरे पर जमी डेड Skin को निकालने में मदद करें. आज हम आपको रसोई में रखी ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित होगी. Read More – Madhuri Dixit की मां का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी …
सोया बड़ी
आप डेड Skin सेल्स को सोया बड़ी की मदद से पूरी तरह साफ कर सकती हैं. इसके लिए आप सोया बड़ी को कूटकर इसका पाउडर बना लें. चेहरा और गर्दन साफ करने के लिए बड़े आकार की दो सोया बड़ी काफी है और अगर पूरी बॉडी को क्लीन करना है तो 7 से 8 पीस सोया बड़ी चाहिए होंगी. इन्हें कूटने के बाद नारियल तेल में मिक्स करें और तैयार मिश्रण से त्वचा पर जमा मृत कोशिकाओं को स्क्रब करते हुए हटा लें. फिर ताजे पानी से नहा लें.
अखरोट
वैसे तो बाजार में भी अखरोट का स्क्रब मिलता है, लेकिन अगर आप इसे घर पर तैयार करेंगे, तो यह बहुत ही फायदेमंद होगा. क्योंकि घर में सभी प्राकृतिक चीजें और शुद्धता रहेगी. आप इसके लिए एक मुट्ठी अखरोट और शहद ले. पहले आप अखरोट को मिक्सर में डालकर पीस लें और फिर एक कटोरी में थोड़ा शहद ले और अखरोट के पाउडर को मिलाएं. यह स्क्रब तैयार हो गया है. अब आप इसे मसाज करते हुए अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे या फिर जब तक सुख ना जाए. तब तक रहने दें, इसके बाद चेहरे को धो लें.
पपीता
इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच पपीते का पल्प और 1 बड़ा चम्मच ओट्स की जरूरत होगी. सबसे पहले पपीते को अच्छे से मैश कर लें अब इसमें ओट्स मिला लें. अच्छी तरह से mix करने के बाद skin पर लगाएं. इससे कुछ देर के लिए त्वचा की मसाज करें और 5 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. आप इस स्क्रब में दूध भी मिला सकते हैं. ये मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा. ये त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करेगा.
ग्रीन टी
ग्रीन टी न सिर्फ एक अद्भुत एंटीऑक्सीडेंट है, बल्कि इसमें कोशिकाओं को किसी भी प्रकार के क्षति से बचाने के भी गुण मौजूद होते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए ग्रीन टी के बैग को एक कप गर्म पानी में डाल दें. अब इस पानी में एक चम्मच शहद मिलाएं. फिर इस मिश्रण को धीरे-धीरे से चेहरे पर मालिश करें. ध्यान रहे पानी उतना ही गर्म हो जितना आप सह सकें. इस मिश्रण को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि पानी के तापमान का पता चल सके. थोड़ी देर बाद इसे किसी साफ-मुलायम तौलिए से पोंछ लें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …
नमक
नमक को नारियल तेल और लैवेंडर ऑयल में मिलाएं. अब इस स्क्रब का इस्तेमाल करें और 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. डेड Skin से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में एक बार इस स्क्रब का उपयोग करें. इसके अलावा, आप चेहरे को स्क्रब करने के लिए आधे चम्मच एप्सम सॉल्ट को अपने क्लींजिंग क्रीम में डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं.
संतरे का छिलका
ये स्क्रब डेड Skin को हटाने का काम करता है. इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 1 छोटा चम्मच रॉ मिल्क और 4 से 5 बूंद नारियल के तेल की जरूरत होगी. सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें. इसमें रॉ मिल्क और नारियल का तेल मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं. इससे कुछ देर तक स्क्रब करें. इसके बाद पानी से चेहरा धो लें. ऑयली त्वचा के लिए आप रॉ मिल्क की जगह दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
चीनी
यह तरीका ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है. चीनी एक बहुत ही अच्छी स्किन एक्सफोलिएटर होती है. सबसे पहले एक पैन में पानी को उबालें और उसमें ग्रीन-टी डालें. अब इसमें ग्रीन-टी डालें और जब ग्रीन-टी पक जाए, तब पैन को आंच पर से उतार लें. अब जब पानी ठंडा हो जाए तब उसे एक बॉटल में भर लें. इस पानी को फ्रिज में स्टोर कर लें. जब भी आप स्क्रब तैयार करें इस पानी का प्रयोग करें. अब आपको ग्रीन-टी के पानी में चीनी और शहद मिक्स करना होगा. फिर आप इससे चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक