सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस नेता दामोदर यादव ने सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने वर्तमान में पार्टी की दशा के लिए स्लीपर सेल को जिम्मेदार बताया। पूर्व नेता ने दावा किया कि एमपी कांग्रेस के अंदर स्लीपर सेल हैं। वक्त पड़ने पर वह इसका खुलासा करेंगे। 

स्लीपर सेल ने रचा षड्यंत्र

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी रहे दामोदर यादव ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि “कमलनाथ ने पूरी मेहनत से काम किया लेकिन स्लीपर सेल ने उनसे ग़लत फ़ैसले कराए। कुछ सामंतवादी लोग मध्य प्रदेश में कांग्रेस के स्लीपर सेल का काम करते हैं। उन्होंने अपने दम पर 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की जीत का सूखा खत्म किया था, लेकिन स्लीपर सेल ने सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा।”

कांग्रेस के अंदर हावी सामंतवादी

उन्होंने आगे कहा, “जब कमलनाथ अध्यक्ष थे तब यह कहा जा रहा था कि वह स्लीपर सेल थे। उन्होंने लोगों से समझौता किया जिसकी वजह से ऐसी स्थिति बनी कि भाजपा को जिता दिया गया। वह अच्छे इंसान हैं, इसलिए उन पर कांग्रेस के अंदर हावी सामंतवादी ने दबाव बनाकर कर दिए। दिल्ली की राजनीति से आने वाले भी सामंत वादियों के हिसाब से चलते हैं।”

‘मैंने कमलनाथ को हेल्पलेस देखा’

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने कमलनाथ को हेल्पलेस देखा है। जो आदमी इतना बड़ा व्यापार करता हो, उसे पार्टी के नाम पर और न जनता से पैसे कमाने की जरुरत नहीं है। कभी भी टिकट खरीद फरोख्त कमलनाथ के द्वारा नहीं हो सकती। 2003 के पहले कांग्रेस की 10 साल सरकार थी। लेकिन दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में 230 में से सिर्फ 38 सीट आई। 2008 के चुनाव में सुरेश पचौरी के नेतृत्व में 71 सीट आई। 2013 में कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में 58 सीट आई। 

टिकट की सौदेबाजी करने वाले ने किया कांग्रेस का बंटाधार

उन्होंने आगे कहा, “15 सालों तक कांग्रेस ने वनवास भोगा तब कमलनाथ को लाया गया। तब कार्यकर्ताओं में जोश आया और 15 साल का वनवास खत्म हुआ और 15 महीने की सरकार बनी। कमलनाथ की क्या बुराई थी ज्योतिरादित्य सिंधिया से? सिंधिया ऊर्जावान नेता थे। किसने कमलनाथ और उनके बीच दूरियां बनाई? क्यों कमलनाथ को कहना पड़ा कि ‘सिंधिया उतर जाएं सड़क पर’। यह शब्द एक ही सामंतवादी व्यक्ति के थे जो टिकट की सौदेबाजी करता है और खुद को, पीढ़ियों को स्थापित करने के लिए कांग्रेस का बंटाधार कर रहा है।”   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H