अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जबलपुर से शहड़ोल बारात लेकर आए बस चालक की हाई टेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं शार्ट सर्किट के चलते बारात लेकर आई बस के अंदुरनी हिस्सा जल गया। गनीमत ये रही की इस घटना के दौरान बस में केवल बस चालक बस मौजूद था। वहीं घटना के बाद से अब बारातियों को वापस जाने के लिए न केवल इंतजार करना पड़ रहा बल्कि पुलिसिया कार्रवाई का भी सामना करते हुए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के एक विश्वकर्मा परिवार में जबलपुर से बस क्रमांक MH- 46-BB- 1457 बस बारात लेकर शहडोल कंचनपुर आई थी , बारात लगने के दौरान बस चालक राम कुमार मौर्य पिता गणेश मौर्य 33 वर्ष निवासी जबलपुर हाई टेंशन लाइन के नीचे बस खड़ी कर बस के ऊपर सोने के लिए गया था। जहां सोने के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक बुरी तरह से जुसल गया। चालक को गंभीर अवस्था मे उपचार के लिये मेडिकल कालेज ले जाया गया, जंहा डॉक्टरी परीक्षण के दौरान चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस घटना में शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई, जिससे बस का अंदुरनी हिस्सा जल गया है। इधर मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। सोहागपुर थाना प्राभारी अनिल पटेल का कहना है कि उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी नही है। बारात लेकर आई किसी बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से चालक की मौत की अभी सूचना प्राप्त हुई है। मामले की पड़ताल की जा रही है।