रामेश्वर मरकाम, धमतरी। वैसे तो पति पत्नी के रिश्ते में कहा जाता है कि जहां प्यार है वहीं तकरार है और छोटी मोटी लड़ाई तो होती ही रहती है लेकिन धमतरी में पति-पत्नी का विवाद इतना गहरा गया कि पत्नी ने अपने पति पर पहले दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया फिर कुछ दिनों बाद हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

शहर के बांसपारा वार्ड में रहने वाले संतोष राव सोलंके और नीतू राव शादी के बाद खुशी खुशी जीवन बिता रहे थे। लेकिन शादी के बाद छोटी छोटी बातों को लेकर दोनो के बीच तकरार शुरू हो गया और इसी बीच आये दिन हो रहे विवादों से तंग पत्नी अपनी मायके चली गई और विवाद सुलझने के बजाए और भी बढ़ गई। पत्नी ने पति के उपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया।

आरोपी पत्नी

वहीं पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज भी करा दिया। कानूनी केस जीतने के बाद पत्नी वापस अपने ससुराल लौटी अपने पति के घर रहने लगी। एक ही मकान में रहने के बावजूद दोनो के बीच बातचीत और खानपान नही होता था और जब पति शराब पीकर घर पहुंचता था तो अक्सर दोनो में कहा सुनी की नौबत आन पड़ती थी।

विवाद की वजह से पत्नी के मन में बदले की भावना पनपने लगी और साजिश रच हत्या के दिन काम पर न जाकर दिनभर घर में रही। जब मृतक संतोष नशे की हालात में घर पहुंचा और बाड़ी तरफ जाने लगा तो उसके पीछे पीछे पत्नी भी हो गई। चूंकि पति संतोष नशे में था इसलिए उसे जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दी और पास रखे लकड़ी के बत्ता से कई बार संतोष पर वार किया जिससे संतोष बुरी तरह घायल हो गया।

बाद इसके साजिश के तहत पत्नी ने उसे उसी रात बिस्तर पर लिटा दिया और दूसरे दिन जब पत्नी आश्वत हो गई कि पति मर चुका है तो उन्होने आसपास के लोगों को आवाज दी । इस दौरान लोगों को गुमराह करने के लिए पति को छत से गिरना बताई और घायल होने की बात कहकर अस्पताल ले जाने का नाटक किया।

पति की मौत बाद जांच में जुटी कोतवाली पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और जब कड़ाई से पूछताछ करने पर पत्नी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 302,201 ताहि के तहत हत्या का अपराध दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है वही आगे की कार्रवाही में जुट गई है।