Smartwatch News: Garmin ने भारत में MARQ ब्रांड के तहत अगली पीढ़ी की 5 लक्ज़री स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इन घड़ियों में दूसरी पीढ़ी के Garmin MARQ एथलीट, MARQ एडवेंचरर, MARQ गोल्फर, MARQ कैप्टन और MARQ एविएटर के नाम शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत करीब 2 लाख रुपये है. इतने में तो सेकंड हैंड कार आ जाएगी.

Garmin MARQ एथलीट की कीमत 1,94,990 रुपये, Garmin MARQ Adventurer की कीमत 2,15,490 रुपये, Garmin MARQ गोल्फर की कीमत 2,35,990 रुपये, Garmin MARQ Captain की कीमत 2,25,990 रुपये और Garmin MARQ Aviator की कीमत है 2,46,490 रुपये। रहा है. इन घड़ियों की कीमत में अच्छी कंडीशन वाली दूसरी कार भी आ सकती है. इन लग्जरी स्मार्टवॉच की बिक्री 25 फरवरी से शुरू होगी. ग्राहक इन्हें Garmin ब्रांड के स्टोर, Just in Time वॉच स्टोर्स, Amazon, Tata Luxury और Synergizer से खरीद सकेंगे.

इस लाइनअप में जेट लैग एडवाइजर और हेल्थ बेस्ड फीचर्स जैसे हार्ट रेट, रेस्पिरेशन और स्ट्रेस ट्रैकिंग, एडवांस्ड स्लीप इनसाइट्स और बॉडी-बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही हर वॉच में प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है. इस श्रेणी की सभी 5 घड़ियाँ सामग्री और कुछ कार्यात्मक अनुकूलन के मामले में भिन्न हैं. उदाहरण के लिए, Garmin MARQ Captain में जल गतिविधि के लिए ट्रैकिंग प्रदान की गई है.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन : रायपुर पहुंची प्रियंका गांधी, CM बघेल समेत कई नेताओं ने किया स्वागत

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक