सिंगापुर. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाइ नेता किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई. सिंगापुर में पुरानी तल्खी भूलकर ट्रंप और किम मुस्कुराकर एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले, इससे पूरी दुनिया की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. हालांकि वार्ता के बाद ट्रंप भी काफी उत्साहित होकर कहते नजर आए कि मुलाकात बहुत-बहुत अच्छी रही, वहीं किम भी ट्रंप से मिलकर काफी खुश नजर आए. ऐसे में उम्मीद तो यही कि जा रही है कि परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले दोनों देशों के बीच अब सबकुछ ठीक है.

किम ने कहा-   ”हमने अपना इतिहास पीछे छोड़ने का फ़ैसला लिया, दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी”

ट्रंप ने कहा –   “उनके और किम जोंग उन के बीच एक खास रिश्ता बन गया है. उन्होंने किम की तारीफ करते हुए कहा, ”वे बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति हैं और मैं उनके देश से बहुत प्यार करता हूं.”

कई समझौते भी हुए

दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई. मीटिंग खत्म कर बाहर निकलने के दौरान दोनों नेता मुस्कुराते नजर आए. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए.

किम को व्हाइट हाउस आने का न्योता

सिंगापुर समिट में दोनों के बीच मुलाकात एक तरह से सफल रही है. संयुक्त बयान जारी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया. दोनों नेताओं के बीच समझौते से पहले दो दौर की बातचीत हुई. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने लंच भी साथ में किए. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि किम जोंग से उनकी बैठक उम्मीद से बेहतर हुई है. इसके अलावा दोनों नेता बैठक के बाद रिजॉर्ट के अंदर टहलते हुए भी दिखाई दिए.

इसे भी पढ़िए –  आरएसएस मानहानि मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी पर आरोप तय किया , राहुल ने सफाई देते हुए खुद को बताया निर्दोष

देखिए वीडियो- भारतीय सिनेमा के बारे में ऐसी बात कहते हुए प्रियंका चोपड़ा को शर्म नहीं आई ?