लखनऊ। भाजपा की दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में मकान बनवाने के लिए जमीन खरीदी है। ये उनका चुनावी वादा भी था।
अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर वे यहां से चुनाव जीतीं तो जिला मुख्यालय पर मकान बनाकर लोगों के बीच रहेंगी। अपने इसी चुनावी वादे को पूरा करते हुए उन्होंने अमेठी जिला मुख्यालय से सटे मेदन मवई ग्राम पंचायत की में लगभग ग्यारह बिस्वा जमीन का बैनामा कराया। स्मृति ईरानी ने कई घंटे रजिस्ट्री कार्यालय में मौजूद रहकर इस जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ी औपचारिकता पूरी की।
दरअसल, अमेठी से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को चुनाव में हराने के बाद स्मृति ईरानी ने लोगों से अमेठी में घर बनाकर रहने के अपने वादे को निभाते हुए भवन निर्माण के लिए ये जमीन खरीदी है।
इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची और रजिस्ट्री दफ्तर पहुंच कर डीड पर हस्ताक्षर किया। इससे पहले डीड पर विक्रेता फूलमती ने अपने हस्ताक्षर किए। स्मृति के हस्ताक्षर करने के बाद डीड की फोटो कॉपी हुई। हस्ताक्षर होने के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार प्रदीप तोमर ने रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की।