नीलम राज शर्मा, पन्ना । जिले में पत्थरों का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। कार्रवाई नहीं होने से तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं। तस्कर वनकर्मियों से भी मारपीट-गाली गलौज कर रहे हैं। ताजा मामला जिले की तहसील शाहनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन चौकी बोरी का है।
तस्करों ने वन चौकी में दबंगई दिखाते हुए पहले तो वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज की। उसके बाद वन चौकी में रखे जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गए। वनकर्मियों ने जब तस्करों का पीछा किया तो रास्ते में पत्थर गिराकर भाग गए।
शाहनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉक्टर आनंद शिवहरे ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे बोरी वन चौकी के बोरी बीट में कक्ष क्रमांक पी 924, चकरा नाले के समीप से वन भूमि मे निर्मित पत्थर की खखरी से पत्थर चोरी करने का मामला सामने आया था। इसपर वन टीम द्वारा मौकास्थल पहुंचकर कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया था। मामले पर वन अपराध क्रमांक 634/14 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: अनाज मंडी में बिक रहा था हितग्राहियों का राशन, खाद्य विभाग ने मारा छापा
पुलिस ने मामला दर्ज किया
उसके बाद पुष्पेंद्र साहू, शैंकी दुबे और राहुल साहू निवासी बोरी अपने दो साथियों के साथ बोरी वन चौकी आए, सभी ने वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज कर दबंगई दिखाते हुए ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। दबंगो को पकडने के लिए वन टीम इनके पीछे लग गयी, तो रोड पर ट्राली मे भरे पत्थर खाली कर रफूचक्कर हो गए। शाहनगर पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ेः MP: कुछ देर में शुरु होगी BJP कोर ग्रुप की बैठक, चुनावी रणनीति और विषयों पर होगी चर्चा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक