गोरखपुर. उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को तीन तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरोह वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए पिस्टल व तमंचा की सौदेबाजी करता है. जिसके तार एमपी के उज्जैन में रहने वाले असलहा तस्करों से जुड़े हैं. गिरोह के सरगना व अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
दरअसल, पूरा मामला गोला थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए कई युवक अवैध असलहों की सौदेबाजी कर रहे हैं. ग्रुप से जुड़े लोगों के पास पिस्टल व तमंचा की तस्वीर भेजते हैं. पसंद आने पर बेलघाट क्षेत्र के रहने वाले अपने साथी की मदद से मध्य प्रदेश के उज्जैन से असलहा मंगाकर बेचते हैं.
इसे भी पढ़ें- गुयाना के राष्ट्रपति ने किया ताजमहल का दीदार, ताज की सुंदरता को बताया बेमिशाल
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिलवा पुल के पास घेराबंदी कर गोला के विमटी निवासी जयहिंद को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ. उससे पूछताछ करने के बाद परसा निवासी महताब उर्फ नायक और मोहम्मद अख्तर उर्फ मच्छर को भी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया. आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
मामले में एसपी ने कहा कि यह गिरोह एक वर्ष से सक्रिय था. जयहिंद के मोबाइल से पुलिस को 60 लोगों का नाम व मोबाइल नंबर मिला, जो इस गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस उनके साथ ही बेलघाट के रहने वाले सरगना की तलाश कर रही है.
- भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी की प्रवीण तोगड़िया ने की सराहना, चंपत राय भी कर चुके हैं प्रशंसा
- संघ प्रमुख के बयान पर AIMIM का पलटवार, कहा- मोहन भागवत ने मुसलमानों को समझाया या धमकाया
- आप सांसद संजय सिंह को 3 महीने की जेल और जुर्माना, MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला
- GIS 2023: लखनऊ में होने जा रहा रोडशो, औद्योगिक मंत्री ने कहा- प्राइवेट इंडस्ट्रियल के लिए कई सुविधा दी
- UP में सर्दी का सितम: इस शहर में 9 दिनों में 130 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, दिल के मरीजों पर ठंड बरपा रही कहर
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने कोई गुनाह नहीं किया…मैं गरीब आदमी हूं’; बांद्रा कोर्ट पहुंचे आजम खान ने कही ये बात
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक