श्रीनगर। करीब एक महीने के बाद गुरुवार को श्रीनगर और कश्मीर में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर पहुंचा। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की बर्फबारी की सूचना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस जबकि पहलगाम में 0.3 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। गुलमर्ग और तंगमर्ग में गुरुवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई, जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई। रात का न्यूनतम तापमान लद्दाख के द्रास शहर में शून्य से 9.6, लेह में शून्य से 7.8 और कारगिल में शून्य से 6.1 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.3, कटरा में 8.8, बटोटे में 5.4, बनिहाल में 3.0 और भद्रवाह में 4.6 डिग्री रहा। मौसम कार्यालय ने 27 दिसंबर को घाटी और लद्दाख में मध्यम से भारी बारिश – हिमपात की भविष्यवाणी की है।