कर्नाटक के सियासी उठापटक के बीच खबर मिल रही है कि अब कांग्रेस गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. दरअसल, गोवा में सबसे बड़ा दल होने के नाते कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. इसको लेकर दिल्ली से कांग्रेस के आला नेताओं के बीच इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. खबर ये भी है कि गोवा में कांग्रेस के प्रभारी चेला कुमार दूसरे दलों के नेताओं के साथ शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे ज्यादा 17 सीट जीती थी, लेकिन राज्यपाल ने 13 सीट जीतने वाली भाजपा को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया था.

कांग्रेस का तर्क है कि जब कर्नाटक में सबसे बड़ा दल होने के नाते राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इसीलिए, हम राज्यपाल से सरकार बनाने का मौका देने की मांग करते हैं.

 बिहार में तेजस्वी करेंगे दावा !

इसी तरह खबर है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं.  तेजस्वी ने कहा है कि राज्य में सबसे बड़ा दल होने के नाते आरजेडी को सरकार बनाने की मौका मिलना चाहिए.

तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार को भंग कर कर्नाटक की तर्ज पर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी राजद को सरकार बनाने का मौका दें.