दिल्ली. आईपीएल 2021 में MS Dhoni की कप्तानी में टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मौजूदा सीजन में CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब फैंस को माही से जुड़ी एक बात परेशान कर रही है. वहीं, एक इंटरव्यू में Dhoni ने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कुछ ऐसा बात कह दिया है कि फैंस हैरान हो गए हैं. फैंस ये सोच रहे हैं कि क्या अगले साल IPL में खेलते हुए दिखेंगे या नहीं.

कब IPL से रिटायर होंगे धोनी?

Captain Mahendra Singh Dhoni ने मंगलवार को संकेत दिया कि वो आईपीएल के कम से कम एक और सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए खेलना जारी रखेंगे. संभावना है कि उनके प्रशंसक उन्हें अगले साल चेन्नई में फेयरवेल गेम में देख सकेंगे. आईपीएल में अपना फेयरवेल मुकाबला Chennai Super Kings के होम ग्राउंड MA Chidambaram Stadium में खेलेंगे.

चेपक में खेलने को बेकरार

बता दें कि MS Dhoni ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बाद वो लगातार आईपीएल खेलते रहे. 2019 के बाद से माही ने चेपक मैदान में एक भी मुकाबला नहीं खेला है, क्योंकि कैश-रिच लीग का 2020 सीजन यूएई में आयोजित किया गया था. भारत में IPL 2021 के पहले फेज के दौरान सीएसके का एक भी मैच चेन्नई में नहीं खेला. सीएसके के खेलने से पहले ही आईपीएल को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – MI कप्तान रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड, एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हिटमैन 

धोनी ने कही यह बात 

हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने 5 अक्टूबर को इंडिया सीमेंट्स के 75वीं सालगिरह के मौके पर फैंस से बातचीत करते हुए कहा, ‘जहां तक फेयरवेल का सवाल है, आप अभी भी आ सकते हैं और मुझे फेयरवेल गेम में खेलते हुए देख सकते हैं. इसलिए आपको मुझे अलविदा कहने का मौका मिल जाएगा. उम्मीद करता हूं कि हम लोग चेन्नई आएंगे और अपना आखिरी गेम खेलेंगे, हमलोग वहां फैंस से मिलेंगे.

MS Dhoni की इन बातों से साफ है कि वो इस साल IPL से रिटारमेंट नहीं ले रहे हैं, उन्हें अगले साल का इंतजार है जब ये मेगा टी-20 लीग भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी. माही अगले साल 41 के हो जाएंगे, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका आईपीएल करियर अब आखिरी स्टेज में है.

इसे भी पढ़ें – CG BREAKING NEWS : अचानक Jio का नेटवर्क हुआ ठप, परेशान हो रहे यूजर्स …

बात दें कि पिछले साल 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा, इससे बेहतर दिन 15 अगस्त नहीं हो सकता. बड़े मैचों में संकटपूर्ण परिस्थितियों में बने रहने की सीएसके की क्षमता के बारे में बात करते हुए, धोनी ने कहा, हम इसे यथासंभव सामान्य रखने की कोशिश करते हैं. हम पर्याप्त नींद लेकर अच्छी तैयारी करने की कोशिश करते हैं और हम जिस विपक्ष के खिलाफ खेल रहे हैं, उसके लिए तैयारी करते हैं.

वहीं, अगर IPL के मौजूदा सीजन कि बात करें तो तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस समय आईपीएल 2021 में 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर पहुंच गई हैं.