सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर में रोजाना बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पंडरी कपड़ा व्यापारी संघ ने एक अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत कपड़ा व्यापारी काम निपटाओ जल्दी घर जाओ के तहत काम कर रहे है. व्यापारी अपने कर्मचारियों को सलाह देते हैं है कि यदि कोई काम नहीं है, तो घर चले जाए. वहीं दूसरी ओर गोलबाजार में जागरूकता के बावजूद लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे है.

काम निपटाओ जल्दी घर जाओ

इस मामले में कपड़ा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चंदन विधानी ने बताया कि रायपुर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके चलते ये फैसला लिया गया है कि जितने भी कपड़ा व्यापारी है अपना काम खत्म कर समय से पहले अपने घर जाकर सुरक्षित रहें. इससे वो अपना कारोबार भी कर सकते है और घर में जाकर सुरक्षित भी रह सकते है. जरूरी नहीं की हमें 11 से 7 बजे तक ही बैठना है, यदि काम उससे पहले खत्म होता है, तो हम दुकान जल्दी बंद कर घर जा सकते है. इसके साथ ही 60 साल से उपर के कारोबारी भाई घर पर बैठकर काम कर रहे है, वो केवल पैसे की लेनदेन ही करते है या उन्हें किसी कंपनी से बात करना है, तो वो चीज वे करते है. कर्मचारियों का समय-समय पर जांच करवाया जाता है. यदि कोई भी सिमटम्स उनमें दिखते है, तो उनकी जांच कराई जाएगी. जयचंद नवानी ने बताया कि दुकान में ज्यादा कपड़ों की बिक्री नहीं हो रही है. ज्यादातर समय ऐसा गुजरता है कि हम खाली बैठे होते है जिसे देखते हुए भी ये फैसला लिया गया है कि यदि कोई काम नहीं है, तो आप घर जा सकते है. खुद के साथ ही परिवार को भी सुरक्षित रख सकते है.

कोरोना की संख्या 50 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहा हैं. आंकड़ा 50 हजार के पार होने के बावजूद भी लोगों में जागरूकता देखने को नहीं मिल रही है छत्तीसगढ़ में रोज 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिसमे हर रोज 5 सौ से ज़्यादा मामले अकेले रायपुर से सामने आ रहे हैं व्यापारी चाहे कितने भी दावे कर लें कि वे कोरोना को ध्यान में रखते हुए लोगों को अपने दुकान में प्रवेश दे रहे हैं फिर भी उनके दावे फेल होते हुए नजर आते है किसी दुकान में कोई ग्राहक नहीं तो वहीं कहीं बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है… बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 28 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज है तो वहीं राजधानी रायपुर में ही 11 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज हैं.

 व्यापारी कर रहे यह दावा

गोल बाजार के व्यापारी ने बताया कि वे अपनी दुकान में लोगों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाते है पहले की तरह भीड़ तो नहीं होती लेकिन जब दुकान बंद करने का समय आता है तब भीड़ थोड़ी बढ़ जाती है, वही दुसरे व्यापारी का कहना है कि बिना मास्क के हम किसी भी व्यक्ति को समान नहीं देते है साथ ही हमारे दुकान में जो भी व्यक्ति आते है सभी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते है हम एक-एक कर ही ग्राहकों को प्रवेश देते है. काफी लोग ऐसे है जो छोटे से छोटे समान को भी लेने के लिए बाजार आते है. कुछ लोग ऐसे है जो बार-बार दुकानों पर प्रवेश करते है. प्रशासन ने कोरोना काल में लोगों से ये अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकले, लेकिन अब इस बात का लोगों पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ रहा है.