रायपुर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह पर सोशल मीडिया में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. लल्लूराम  डॉट कॉम पर सबसे पहले ब्रेक हुआ उनका बयान ”गांधी चतुर बनिया था”  मीडिया में छाया हुआ है. आज यह खबर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रही है.

अमित शाह के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने इस पर अमित शाह से माफी मांगी है. लेकिन अमित शाह ने माफी नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने किस संदर्भ में इस को कही थी, सभी लोगों को पता है.

हैश टैग ‘महात्मा गांधी’ इस वक्त ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. राहुल गांधी, शशि थरुर समेत सभी नेताओं ने इस पर ट्वीट किए हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लिखा है कि ‘गांधी जी जात, धर्म से ऊपर थे. अमित शाह को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि ‘अमित शाह को शर्म आनी चाहिए. उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.’

वरिष्ठ पत्रकार सुधीन्द्र कुलकर्णी ने लिखा है कि गांधी जी को चतुर बनिया कहना और गांधी जी अगुवाई वाली कांग्रेस को बिना सिद्धांतों की पार्टी कहना दंभी बयान है.  हे राम !  इस ट्वीट को कई राजनेताओं और पत्रकारों ने रिट्वीट किया है.

हांलाकि कुछ पत्रकारों ने ये भी लिखा है कि अमित शाह का बयान आपत्तिजनक नहीं है. शेखर गुप्ता ने लिखा है कि बनिया कोई अपमानजनक शब्द नहीं है. उन्होंने आगे लिखा है कि चतुर तारीफनुमा शब्द है.