अमृतसर. लुधियाना में दसवीं कक्षा के तीन छात्रों ने नौवीं कक्षा के एक छात्र को बंधक बनाकर उसकी निर्दयता से पिटाई की। इसके बाद उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गंभीर होने पर छात्र को देर रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। पीड़ित छात्र गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
गेम के बहाने बुलाकर किया हमला
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि तीनों छात्रों ने उनके बेटे को गेम खेलने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस हमले में उसे काफी चोटें आईं, और वह घटना के बाद घबराया हुआ था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने का आरोप
पीड़ित छात्र के अनुसार, दसवीं के छात्रों ने उस पर आरोप लगाया कि उसने एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई और इंस्टाग्राम पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जबकि पीड़ित ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया।

स्कूल प्रशासन से भी होगी शिकायत
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे स्कूल प्रशासन से भी संपर्क करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
- कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी का सरगना दिल्ली से गिरफ्तार: 4 साल से फरार था 10 हजार का इनामी सैयद परवेज
- PM Modi Saudi Arabia Visit: पीएम मोदी आज से 2 दिन के सऊदी अरब दौरे पर, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे; भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
- जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला: वायरल ऑडियो पर BJP का एक्शन, जागृति शुक्ला और शैलेंद्र राजपूत को दिखाया बाहर का रास्ता
- CG Morning News : एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज आएंगे छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री साय लेंगे बैक टू बैक बैठकें, सुप्रिया श्रीनेत रायपुर में करेंगी मीडिया को संबोधित, कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान आज से शुरू…. पढ़ें और भी खबरें
- UP Weather Today : आसमान उगलेगा आग ! यूपी वाले हो जाएं सावधान,17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट