अमृतसर. लुधियाना में दसवीं कक्षा के तीन छात्रों ने नौवीं कक्षा के एक छात्र को बंधक बनाकर उसकी निर्दयता से पिटाई की। इसके बाद उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गंभीर होने पर छात्र को देर रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। पीड़ित छात्र गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
गेम के बहाने बुलाकर किया हमला
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि तीनों छात्रों ने उनके बेटे को गेम खेलने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस हमले में उसे काफी चोटें आईं, और वह घटना के बाद घबराया हुआ था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने का आरोप
पीड़ित छात्र के अनुसार, दसवीं के छात्रों ने उस पर आरोप लगाया कि उसने एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई और इंस्टाग्राम पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जबकि पीड़ित ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया।

स्कूल प्रशासन से भी होगी शिकायत
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे स्कूल प्रशासन से भी संपर्क करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
- Diwali 2025: शहर में नजर आएंगे सांवलिया सेठ व बांके बिहारीजी मंदिर
- धामी कैबिनेट बैठक : अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 के संशोधन को मंजूरी, 50 फीसदी कोटे को दिखाई गई हरी झंडी
- Collector-DFO Conference : सीएम ने कहा – एक पेड़ मां के नाम अभियान में दो सालों में 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए, गज संकेत एलीफेंट एप से होगी हाथियों की ट्रैकिंग
- बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं! चिराग पासवान को अधिक सीटें मिलने पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना….
- हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुक्तिधामों की स्थिति पर जताई सख्ती, मुख्य सचिव को हलफनामा पेश करने के दिए निर्देश….