
अमृतसर. लुधियाना में दसवीं कक्षा के तीन छात्रों ने नौवीं कक्षा के एक छात्र को बंधक बनाकर उसकी निर्दयता से पिटाई की। इसके बाद उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गंभीर होने पर छात्र को देर रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। पीड़ित छात्र गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
गेम के बहाने बुलाकर किया हमला
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि तीनों छात्रों ने उनके बेटे को गेम खेलने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस हमले में उसे काफी चोटें आईं, और वह घटना के बाद घबराया हुआ था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने का आरोप
पीड़ित छात्र के अनुसार, दसवीं के छात्रों ने उस पर आरोप लगाया कि उसने एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई और इंस्टाग्राम पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जबकि पीड़ित ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया।

स्कूल प्रशासन से भी होगी शिकायत
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे स्कूल प्रशासन से भी संपर्क करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
- हनी सिंह कॉन्सर्ट केस: हाईकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कार्रवाई को माना सही, आयोजक कंपनियों को 5-5 लाख जमा करने के दिए निर्देश
- एक्स आर्मी मैन से हुए 2 लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, लूट के 70 हजार बरामद
- CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
- अश्लील IPS पर कानून का शिकंजाः IIT छात्रा से रेप मामले में ACP मोहसिन खान निलंबित, प्यार में फंसाकर की थी दरिंदगी!
- होली और जुमे की नमाज को लेकर एक्शन में पुलिस, निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की गई ये अपील