नई दिल्ली। क्या कोई गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड का अटेंशन पाने के लिए इस खुद की ही जान दे सकती है. ऐसा ही एक मामला चीन से आया है. जहां सिर्फ बॉयफ्रेंड के अटेंशन के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने लाइव आकर कीटनाशक पेस्टिसाइड पी लिया और उनकी मौत हो गई. इस बात को वे लाइव पर शेयर ही कर रहीं थी कि कथित तौर पर उनके फॉलोवर्स ने उन्हे इस चीज के लिए उकसाया और उन्होने पेस्टिसाइड पी लिया.

लुओ शाओ माओ माओ ज़ी 25 साल की थी. और सोशल मीडिया Douyin पर माओ के 670,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होने अपने लाइव में खुद आखिरी वीडियो में कहा था- “यह शायद मेरा अंतिम वीडियो है क्योंकि मैं लंबे समय से अवसाद से पीड़ित हूं.” साथ में उन्होने यह भी कहा कि वो किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए ये वीडियो नहीं बना रहीं. इसके बाद लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही वह पेस्टिसाइड पी लेती हैं.

मीडिया के मुताबिक14 अक्टूबर को माओ ज़ी के साथ ये हादसा हुआ था. इसके अगले दिन उनकी मौत हो गई. माओ के एक दोस्त ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थीं. उनका इरादा पेस्टिसाइड पीकर खुद की जान लेने का नहीं था. वो सिर्फ बॉयफ्रेंड का अटेंशन पाना चाहती थीं. जब माओ ने पेस्टिसाइड पिया था, उस वक्त हज़ारों लोग उन्हें लाइव देख रहे थे. चीनी मीडिया के अनुसार, लाइव के दौरान कई फॉलोअर्स ने माओ को पेस्टिसाइड “जल्दी से पीने” के लिए उकसाया था.