महाराष्ट्र में बीजेपी ने एक बड़ा उलटफेर करने के साथ ही एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. देवेंद्र फड़णवीस ने लगातार दूसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली है. इस उलटफेर को भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर के रुप में देखा जा रहा है.
कल शाम तक महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शरद पवार की पार्टी के नेताओं की बैठक शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर हुई थी. दिल्ली में एनसीपी के मुखिया शरद पवार की मीटिंग्स कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी से भी हुई थी. मीडिया में कई रिपोर्टस आई की कल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे. लेकिन एक रात में ऐसा क्या हुआं कि बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार की गठन कर लिया.
After Maharashtra Government formation.
Amit Shah to Sanjay Raut :#Maharashtra pic.twitter.com/0rGGTdL1xj
— ऐश्वर्या (@Badassgirlll) November 23, 2019
शुक्रवार की शाम तक एनसीपी पार्टी शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही थी. सुबह होते ही बीजेपी के साथ सरकार बना ली. बीजेपी के समर्थक और देश के राजनीती को करीब से देखने वाले महाराष्ट्र में सरकार की गठन का पूरा श्रेय देश के गृहमंत्री अमित शाह को दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी मजेदार मीम्स लोगों के द्नारा अमित शाह के उपर शेयर हो रहे हैं.
ये सब मीम्स सोशल मीडिया में वायरल है.
Today's lesson from 👇😎#Motabhai pic.twitter.com/MSGSriCcQR
— Sweta_Entomon 🇮🇳 #MeraBharatMahan (@iswetadp) November 23, 2019