सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। ट्विटर इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी आज लाखों में है. हालांकि तनकीकी तौर बहुत सारे ऐसे भी जिन्हें सोशल मीडिया में होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी नहीं होती. जिन्हें जानकारी होती सोशल माध्यम मौजूद फीचर्स का उपयोग करते रहते हैं. जैसे ट्विटर पर काफी लोग GIF का इस्तेमाल करते है. अब इसे ही देखते हुए कंपनी ने एक नए फीचर का ट्विटर पर एड किया किया है. जिससे आप अपने फोटों को सीधे ट्विटर पर ही GIF इमेज में तब्दील कर सकते है.
आपको पता होगा कि लाइव फोटों को GIF इमेज में तब्दील करने के लिए बहुत से ऐप्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब सोशल मीडिया के माध्यम से किसी इमेज को GIF इमेज में बदला जाएगा. इस मामले में ट्विटर ने एक वीडियों शेयर करते हुए लिखा है कि लाइव फोटों को आप GIF इमेज में बदल सकते है, इसके लिए आपको कन्वर्जन की जरूरत नहीं होगी.
आइए ये भी बताते हैं कि इसका प्रयोग आप कैैसे कर सकते हैं. सबसे पहले आपको कैमरा रोल से फोटों सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद नीचे के लेफ्ट कॉर्नर से GIF बटन को दबाना होगा, फिर आप अपनी फोटों को GIF इमेज के रूप में ट्विट कर सकते है. इस फीचर में एक खासियत ये भी है कि आपके फोटों की क्वालिटी खराब नहीं होगी.
https://twitter.com/Twitter/status/1204827212731625473